.बासन्तिक नवरात्रि का शुभारंभ होगा 28 मार्च 2017 से

.बासन्तिक नवरात्रि का शुभारंभ होगा 28 मार्च 2017 से

🌺🙏विशेष सूचना व सुझाव 🌺🙏

बासन्तिक नवरात्रि का शुभारंभ होगा 28 मार्च 2017 से

कलश स्थापना 28 को सुबह 9 बजे से 29 को सुबह 6 बजे सूर्योदय के पूर्व तक होगी

व्रत पूजा पाठ 29 से ही प्रारम्भ किया जाएगा

👉वासन्तिक नवरात्रारम्भ निर्णय-
तत्र चैत्रशुक्लप्रतिपदि वत्सरारम्भ:।तत्रोदयिकी प्रतिपद् ग्राह्या। दिनद्वये उदायव्यापतौ अव्यपतौ वा पूर्वा।
– निर्णयसिन्धु।
अर्थात् वासन्तिक नवरात्रारम्भ चैत्रशुक्ल प्रतिपदा के दिन ही करना चाहिए। प्रतिपदा के क्षय अथवा वृद्धि में पहले दिन ही नवरात्रारम्भ कलशस्थापनादि कृत्य करना चाहिए। अतः इस 2074 सम्वत का वासन्तिक नवरात्रारम्भ 28 मार्च 2017 मंगलवार को होगा। इसकी चर्चा न केवल मैं कर रहा हूँ. अपितु भारत के समस्त दृक्पक्षीय पंचांगकार कर रहे है। जिस पंचांग में राजा मंगल लिखा होगा वे सभी 28 मार्च मंगलवार को ही नवरात्रारम्भ करेंगे।
कुछलोग “अमयुक्ता न कर्त्तव्या प्रतिपच्चण्डिकार्चने। मुहूर्तमात्रा कर्त्तव्या द्वितीयायां गुणान्विता” ।। लेकिन इसी प्रसंग में आगे लिखा है कि “परदिने प्रतिपदोत्यन्तासत्वे तु दर्शयुता पूर्वेव ग्राह्या”। इसे भी पढ़ लेना चाहिए।
समस्त भारतवासियों को भारतीय नववर्ष की हार्दिक मंगलकामनाएं।
🙏🌹Happy Indian New year to you and your all family.🌹🙏
निवेदक
आचार्य ऋषिकांत मिश्रा शास्त्री
नगर ऊगू उन्नाव यूपी
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे