नसीम अहमद ने नीट परीक्षा-2023 में सफलता हासिल कर नौतनवां का मान बढ़ाया
नसीम अहमद ने नीट परीक्षा-2023 में सफलता हासिल कर नौतनवां का मान बढ़ाया
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क: नौतनवां कस्बे के वार्ड नं 16 बहादुर शाह नगर निवासी आफ़ताब आलम के पुत्र नसीम अहमद ने नीट परीक्षा वर्ष 2023 पास कर क्षेत्र एवं जिले का मान बढ़ाया है। नीट के 720 अंकों में से नसीम अहमद ने 630 अंक प्राप्त किया है।
नसीम अहमद ने हाईस्कूल की पढ़ाई होली क्रास स्कूल नौतनवां से और इंटर की पढ़ाई जी0एन0 नेशनल पब्लिक स्कूल गोरखपुर के बाद राजस्थान के कोटा से तैयारी कर पांचवी बार में सफलता प्राप्त किया है। नसीम अहमद ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता भाई एवं गुरुजनों को दिया है।
नसीम अहमद अब बेहतर मेडिकल कॉलेज मे दाखिला लेकर डाक्टर बनने का अपना सपना पूरा कर लोगों की सेवा कर सकेगा। वही नसीम अहमद के परीक्षा पास करने की जानकारी होने पर पास-पड़ोस के लोग उसके घर पहुँच कर उसे बधाई दे रहे है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।