राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन, मुंबई पहुंचे विधायक नौतनवां ऋषि त्रिपाठी

राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन, मुंबई पहुंचे विधायक नौतनवां ऋषि त्रिपाठी
तीन दिवसीय सम्मेलन मे नेतृत्व, लोकतंत्र, शासन और शांति निर्माण पर हुई चर्चा।
आई एन न्यूज गोरखपुर डेस्क:
राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन
15 से 17 जून तक मुंबई में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन (एनएलसी) में पूरे भारत के विधायक/एमएलसी ने भाग लिया। सम्मेलन मे नेतृत्व, लोकतंत्र, शासन और शांति निर्माण पर चर्चा हुई।
बताया गया है कि लगभग सभी राज्य विधानसभाओं और परिषदों के 2,000 से अधिक विधायक और विधान पार्षद पहली बार एक साथ कानून और सुशासन पर अपने विचार साझा किया है। नेताओ ने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) से पार्टी लाइन से ऊपर उठकर निर्वाचित प्रतिनिधियों को विधान सभाओं और परिषदों से संबंधित कई मुद्दों पर एक-दूसरे के साथ बातचीत करने का एक अनूठा अवसर मिला है।
सम्मेलन का आयोजन क्रॉस-लर्निंग और इसके मूल में विधायी प्रभावशीलता को बढ़ाने के उद्देश्यों के साथ किया गया। “राजनीति और समाज के मौजूदा परिदृश्य में जातिवाद, सांप्रदायिकता, भ्रष्टाचार और अपराधीकरण की मौजूदा चुनौतियों को एक स्वस्थ बहस के लिए लिया गया।
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के नौतनवा विधानसभा से विधायक ऋषि त्रिपाठी मुंबई पहुंच कर राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लिया और अपना पक्ष भी रखा।
उक्त आशय की जानकारी सूत्रो ने दी है।
गोरखपुर उत्तर प्रदेश।