नौतनवा: नहीं रहे बद्रीनारायन लाल श्रीवास्तव पूर्व लेखपाल, लोग जता रहे शोक

नौतनवा: नहीं रहे बद्रीनारायन लाल श्रीवास्तव पूर्व लेखपाल, लोग जता रहे शोक

नौतनवा: नहीं रहे बद्रीनारायन लाल श्रीवास्तव पूर्व लेखपाल, लोग जता रहे शोक
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
नौतनवा कस्बे के गणमान्य नागरिक एवं नौतनवा तहसील में एक लंबे समय तक राजस्व निरीक्षक के पद पर तैनात रहकर नगर को सेवा देने वाले सेवानिवृत्त बद्री नारायन लाल श्रीवास्तव का आज दोपहर को गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया है। जिसको लेकर नगर में शोक की लहर व्याप्त है। इनका अंतिम संस्कार नौतनवा के डाली स्थित मुक्तिधाम पर किया जाएगा।
बता दें कि स्वर्गीय बद्री नारायन श्रीवास्तव जिनकी उम्र लगभग 94 वर्ष थी 2 दिन पहले ही उनका अचानक स्वास्थ्य बिगड़ गया और आनन-फानन में उन्हें गोरखपुर के एक निजी अस्पताल भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान आज शनिवार की दोपहर करीब 2:00 उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली। स्वर्गीय बद्रीनारायन श्रीवास्तव की पार्थिव शरीर उनके नौतनवा स्थित आवास वार्ड नंबर 19 सुभाष नगर में अंतिम दर्शन के लिए लाया गया है। रविवार की सुबह करीब 8:00 शवयात्रा निकाली जाएगी जो डाडा पुल के पास मुक्तिधाम पर पहुंचाकर पंचतत्व में विलीन किया जाएगा। स्व० बद्री नारायन श्रीवास्तव अपने पीछे पूरा भरा परिवार छोड़ गए हैं। इनके तीन पुत्र और एक पुत्री हैं। इनके सबसे छोटे पुत्र ओम प्रकाश श्रीवास्तव उर्फ मुन्नु लाल श्रीवास्तव जो समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक नौतनवा मुन्ना सिंह के बेहद करीबी हैं।
बद्री नारायन श्रीवास्तव के निधन की खबर जैसे ही आम हुई लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। उनके आवास पर नेता, पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता सभी पहुंचकर शोक प्रकट करते हुए
शोकाकुल परिवार को सांत्वना दे रहे है।
महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे