रामेश्वर अग्रहरी ने NEET परीक्षा पास कर सोनौली का बढ़ाया मान
रामेश्वर अग्रहरी ने NEET परीक्षा पास कर सोनौली का बढ़ाया मान
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
सोनौली कस्बे के वार्ड नं 14 निवासी
रामेश्वर अग्रहरी पुत्र दिलीप अग्रहरि ने नीट परीक्षा वर्ष 2023 पास कर सोनौली का मान बढ़ाया है। नीट के 720 अंकों में से 657 अंक प्राप्त किया है।
रामेश्वर अग्रहरी अपनी बेसिक शिक्षा आईडियल पब्लिक स्कूल सोनोैली से की। विद्यालय प्रधानाचार्य जुनैद अहमद आज उनके आवास पहुंचकर रामेश्वर अग्रहरि और उनके माता-पिता को हार्दिक शुभकामनाएं दी है। सोनौली नगर के भाजपा नेता रवि वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार गुड्डू जायसवाल, विजय चौरसिया, व्यापारी नेता बबलू सिंह ने रामेश्वर अग्रहरि के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।
महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।