सरकार की योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा: ऋषि त्रिपाठी विधायक

सरकार की योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा: ऋषि त्रिपाठी विधायक

सरकार की योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा: ऋषि त्रिपाठी विधायक
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
2004 से 2014 तक भारत के विकास यात्रा में 10 साल देश ने कमजोर नेतृत्व का दंश झेला। रिमोट कंट्रोल से सरकार चलती थी यह बात किसी से छिपी नहीं है। एक परिवार के चक्कर में देश के बेशकीमती 10 साल बर्बाद हो गए।
उक्त बाते आज मंगलवार की दोपहर को नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी प्रधानमंत्री के 9 साल पूरा होने के अवसर पर कल बुधवार को कोल्हुई बाजार में होने वाले विशाल जनसभा तैयारियों की समीक्षा बैठक के बाद नौतनवा स्थित डाक बंगले में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार 2014 से 2023 के 9 साल में देश में शांति समृद्धि और विकास की स्पीड भी दिखाई है। आज अगर दिल्ली से ₹100 चलता है तो गरीब के पास पूरा का पूरा ₹100 पहुंचता है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश हर आपदा में देशवासियों के साथ खड़ा है ।उनकी सेवा में दिन-रात जुटा हुआ है। समाज के हर वर्ग अपना हक अपना सम्मान मिलता रहे इसके लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। श्री त्रिपाठी जी नौतनवा विधानसभा में विकास पर चर्चा करते हुए कहा कि वनटांगिया क्षेत्र में बिजली बिजली सड़क से पूरी तरह सुसज्जित किया गया भारत नेपाल सीमा पर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट का निर्माण नौतनवा के छपवा में कमर्शियल हब, नौतनवा रतनपुर में रोहित बैराज जैसे तमाम बड़े विकास कार्य हुए हैं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे