नौतनवा में पार्किंग शुल्क वसूली का टेंडर आज, गहमागहमी शुरु
- नौतनवा में पार्किंग शुल्क वसूली का टेंडर आज, गहमागहमी शुरु- विवाद की आशंका, प्रशासन अलर्ट
आईएन न्यूज नौतनवा /महराजगंज
नौतनवा कस्बा में होने वाली चर्चित पार्किंग शुल्क का ठेका आज होने की संभावना है। जिसको लेकर कई ठेकेदारों ने कमर कस ली है। माहौल इस नाते गहमागहमी पूर्ण हो गया है, क्योंकि इस बार अलग अलग राजनैतिक दलों से जुड़े ठेकेदार भी मैदान में आ गये हैं।
टेंडर को लेकर नपा प्रशासन ने भी जोर शोर से तैयारियां की हैं। नपा कार्यालय में ठेकेदार के निष्पक्ष चुनाव में कोई विवाद न हो इसके लिये पुलिस बल की भी मदद मांगी गयी है। फिलहाल अब से कुछ ही देर में शुरु होने वाले टेंडर प्रक्रिया पर सभी की निगाहें हैं। देखने वाली बात यह भी होगी कि वसूली का ठेका नीलामी में बोली से लगेगा या फिर दावा ठोंकने वाले ठेकेदारों में आपसी सहमति बनेगी।