PHC बहादुरी जाने वाली सड़क हुई क्षतिग्रस्त मरीज हो रहे परेशान
PHC बहादुरी जाने वाली सड़क हुई क्षतिग्रस्त मरीज हो रहे परेशान
आई एन न्यूज बहादुरी डेस्क :
महराजगंज जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरी बाजार का लगभग 300 मीटर सम्पर्क मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस हो गया है ।
जिससे अस्पताल पर आने जाने वाले मरीजो को भारी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है । सड़क ज्यादतर स्थानों पर टूट कर गडढों में तब्दील हो गयी है । सूखी फैली हुई गिट्टी व गड्ढों से बाइक के फिसल कर गिरने की सम्भवना बरकरार रहती है । वैसे तो यह सड़क मेन रोड से निकल कर अस्पताल होते हुए लगभग 2.5 किलोमीटर मरजादचक गांव तक पहले से ही बनी हुई थी । जोकि अब पूरी सड़़क क्षतिग्रस्त हो गई है । लेकिन अस्पताल पर गर्भवती महिलाओं को पहुँचने में ज्यादा तकलीफ हो रही है । साथ ही दूर दराज से आने वाले मरीजों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है । कोल्होई बृजमनगंज के शानदार मार्ग से अहिरौली ईदगाह के पूरब दिशा से अस्पताल का लगभग 300 मीटर का सम्पर्क मार्ग निकला हुआ है । जो कि इस समय क्षतिग्रस्त हो चुका है । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरी जो कि चारो तरफ घनी आबादी से घिरा हुआ होने के कारण मरीज अच्छी खासी संख्या में यहाँ आते रहते हैं । अस्पताल पर मौजूद चिकित्सक ने बताया की रोजाना लगभग 50-60 मरीजों का आना जाना लगा रहता है । इसी अस्पताल में प्रसव की भी व्यस्था है । जो की गर्भवती महिलाओं को उसी टूटी फूटी सड़क से होकर एंबुलेंस या निजी सवारी से गुजरना पड़ता है जो कि बेहद कष्टदायक है ।
( महराजगंज उत्तर प्रदेश )