PHC बहादुरी जाने वाली सड़क हुई क्षतिग्रस्त मरीज हो रहे परेशान 

PHC बहादुरी जाने वाली सड़क हुई क्षतिग्रस्त मरीज हो रहे परेशान 

PHC बहादुरी जाने वाली सड़क हुई क्षतिग्रस्त मरीज हो रहे परेशान 

आई एन न्यूज बहादुरी डेस्क :

महराजगंज जनपद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरी बाजार का लगभग 300 मीटर सम्पर्क मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस हो गया है ।
जिससे अस्पताल पर आने जाने वाले मरीजो को भारी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है । सड़क ज्यादतर स्थानों पर टूट कर गडढों में तब्दील हो गयी है । सूखी फैली हुई गिट्टी व गड्ढों से बाइक के फिसल कर गिरने की सम्भवना बरकरार रहती है । वैसे तो यह सड़क मेन रोड से निकल कर अस्पताल होते हुए लगभग 2.5 किलोमीटर मरजादचक गांव तक पहले से ही बनी हुई थी । जोकि अब पूरी सड़़क क्षतिग्रस्त हो गई है । लेकिन अस्पताल पर गर्भवती महिलाओं को पहुँचने में ज्यादा तकलीफ हो रही है । साथ ही दूर दराज से आने वाले मरीजों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है । कोल्होई बृजमनगंज के शानदार मार्ग से अहिरौली ईदगाह के पूरब दिशा से अस्पताल का लगभग 300 मीटर का सम्पर्क मार्ग निकला हुआ है । जो कि इस समय क्षतिग्रस्त हो चुका है । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरी जो कि चारो तरफ घनी आबादी से घिरा हुआ होने के कारण मरीज अच्छी खासी संख्या में यहाँ आते रहते हैं । अस्पताल पर मौजूद चिकित्सक ने बताया की रोजाना लगभग 50-60 मरीजों का आना जाना लगा रहता है । इसी अस्पताल में प्रसव की भी व्यस्था है । जो की गर्भवती महिलाओं को उसी टूटी फूटी सड़क से होकर एंबुलेंस या निजी सवारी से गुजरना पड़ता है जो कि बेहद कष्टदायक है ।

( महराजगंज उत्तर प्रदेश )

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे