मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में प्रधानमंत्री बूथ कार्यकर्ताओं को दिए मंत्र
मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में प्रधानमंत्री बूथ कार्यकर्ताओं को दिए मंत्र
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
मेरा बूथ सबसे मजबूत’ संवाद कार्यक्रम के तदत प्रधानमंत्री मोदी ने
बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को वर्चुअल संबोधित किया।
भारत नेपाल सीमा के सोनौली कस्बे में स्थित श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में
आज मंगलवार की दोपहर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं ने वर्चुअल टीवी के माध्यम से सुना।
पीएम मोदी ने कहा कि देश भर से लाखों कार्यकर्ता आज वर्चुअल रूप से जुड़े हुए हैं, पीएम ने कहा कि भाजपा की सबसे बड़ी ताकत उनके कार्यकर्ता ही है, और भाजपा के कार्यकर्ता के लिए दल से बड़ा देश है, जिस पार्टी के लिए दल से बड़ा देश हो ऐसे पार्टी का कार्यकर्ता होना मेरे लिए भी गर्व का विषय है।
इसके साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्रीराम जानकी मंदिर सोनौली महंत बाबा शिव नारायन दास,महाराजगंज जिले के फरेंदा विधानसभा के पूर्व विधायक शिवेंद्र चौधरी, लक्ष्मीपुर अशोक जायसवाल, विशुन देव चौरसिया, रवि वर्मा, प्रेम जायसवाल, दीनानाथ गुप्ता, कन्हैया साहू, सोनू साहू, धर्मेंद्र जायसवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।