सोनौली बॉर्डर पर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, सुरक्षा का कराया एहसास
सोनौली बॉर्डर पर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, सुरक्षा का कराया एहसास
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल के अंतरराष्ट्रीय महत्व का कस्बा सोनौली में पुलिस प्रशासन ने आगामी त्योहारों को मद्देनजर शांति व्यवस्था को कायम रखने और असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी देने के लिए मंगलवार को नगर में फ्लैग मार्च किया।
थानाध्यक्ष सोनौली अभिषेक सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कई संवेदनशील फ्लैग मार्च किया। सोनौली कस्बे में काफी संख्या में पुलिस बल को देखकर लोगों में चर्चा का विषय बना रहा। इस दौरान पुलिस ने असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि आगामी तोहर को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने कई संदिग्ध वाहनों की भी चेकिंग की। इस दौरान चौकी प्रभारी सोनौली अंकित सिंह भी मौजूद रहे।
महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।