नेपाल के मादक पदार्थ के तस्करो और पुलिस मे जमकर फायरिग,

नेपाल के मादक पदार्थ के तस्करो और पुलिस मे जमकर फायरिग,

नेपाल  के मादक पदार्थ के तस्करो और पुलिस मे जमकर फायरिग,6सौ किलो चरस तथा गाजा बरामद चार तस्कर गिरफ्तार—–

    आई एन न्यूज भैरहवा  / नेपाल
मगलवार की सुबह 6 बजे चरस और गाजा की खेप टाटा सोमो पर लादकर मकवानपुर के मनहरी गाव से चले तस्करो को नेपाल सशस्त्र सीमा पुलिस ने घेरा बन्दी का एक बोरे मे रखा चरस और गाजा जिसे लेकर भाग रहे तस्करो को रोकने के लिये पुलिस ने फायरिग किया। जिसके जबाव मे तस्करो ने भी फायर झोक दिया । फायरिग दोनो तरफ से करीब तीन घन्टो तक चलने के बाद कुछ तस्कर भाग गये । किन्तु पुलिस ने चार लोगो को गिरफ्तार करने मे सफल हो गयी ।
मनकवानपुर के एसपी चित्र बहादुर धले ने नेपाली मीडिया को बताय की चरस ,गाजा के तस्करो की संख्या 30 से 35 थी । पकडे गये 16 बर्षीय दीपेन्द्र राई 29 बर्षीय सुरेश ,36 बर्षीय गोपाल , 18बर्षीय कृण्ण तामाड , के पास से 10 बोरे से 60 किलो चरस और 540 किलो गाजा बरामद हुआ है ।
चारो ने पुलिस के पूछ ताछ मे जो सूचना दिया है ।
उससे पुलिस को पसीना आ गया है । बरामद चरस और गागा को भारत मे अलग अलग बार्डरो से भेज कर खपाने की योजना थी ।
मकवानपुर के एसपी आफिस मे पकड़े गये तस्करो से पुछ ताछ जारी है । पुलिस उक्त गैंग से जुड़े नेटवर्क को रवगालं रही है ।j

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे