सोनौली:व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल भैरहवा के मेयर से मिला, शीघ्र होगा समाधान- इश्तियाक

सोनौली:व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल भैरहवा के मेयर से मिला, शीघ्र होगा समाधान- इश्तियाक

सोनौली:व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल भैरहवा के मेयर से मिला, शीघ्र होगा समाधान- इश्तियाक
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत- नेपाल सोनौली बॉर्डर पर पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के कस्टम विभाग द्वारा ₹100 के सामान पर टैक्स लेने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। व्यापारी तथा आमजन की समस्या को देखते हुए आज रविवार की शाम को सोनौली उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष बबलू सिंह और सोनौली चेयरमैन पद के प्रत्याशी अहद खान ने व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ नेपाल रूपंदेही जिले के भैरहवा के मेयर इश्तियाक खान से मिलकर व्यापारियों सहित आम नागरिकों की पीड़ा उन्हें सुनाया है। जिस पर उन्होंने व्यापारियों को आश्वस्त किया है कि शीघ्र ही इस समस्या का समाधान वह कराएंगे। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो इस मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री तक जाएंगे।
बता दें कि नेपाल भंसार द्वारा ₹100 के सामान कस्टम ड्यूटी लिए जाने से सोनौली के व्यापारी सहित सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाले आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नेपाल में आम नागरिक को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। इस महंगाई के कारण आमजन में सरकार के प्रति भारी आक्रोश है।
व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से रामानंद रौनियार, मुरारी मद्धेशिया, आशुतोष त्रिपाठी, प्रताप मद्धेशिया, राजेश अग्रवाल, नीरज जायसवाल सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।

महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे