सोनौली बॉर्डर: भंसार मुद्दे पर गरजे भारत और नेपाल के जनप्रतिनिधि
सोनौली बॉर्डर: भंसार मुद्दे पर गरजे भारत और नेपाल के जनप्रतिनिधि
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत-नेपाल के बॉर्डर पर इन दिनों चल रहे व्यापारियों पर संकट को लेकर सरहद के दोनों पार जन प्रतिनिधियों समेत आमजन नेपाल भंसार द्वारा ₹100 के भारत से रोजमर्रा के ले जाए जाने वाले सामान पर कस्टम ड्यूटी लिए जाने से लोगों में भारी आक्रोश है। ऐसे में भारत नेपाल के संबंधों को मधुर बनाने को लेकर इंडो नेपाल न्यूज़ द्वारा किए गए खास पहल पर भारत और नेपाल के दोनों देशों के प्रतिनिधियों में विजय रौनियार, नेपाल भारत मैत्री संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष मुरारी लाल अग्रवाल से खास बातचीत का देखें अंश ।
महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।