सोनौली: धौरहरा मार्ग की कटान देखने पहुंचे चेयरमैन,मिट्टी गिराने के दिए निर्देश
सोनौली: धौरहरा मार्ग की कटान देखने पहुंचे चेयरमैन,मिट्टी गिराने के दिए निर्देश
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
आदर्श नगर पंचायत सोनौली के राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े लिंक मार्ग धौरहरा जो वार्ड नंबर 2 चन्द्र शेखर नगर महल्ले का मुख्य मार्ग है। पिच लिकं मार्ग जिसका साइड वाल पूरी तरह से कट रहा है। स्थिति यही रहा तो सड़क कटकर पोखरी में चला जाएगा ।
सड़क की साइड वॉल के कटान को देखते हुए आज उक्त वार्ड के सभासद प्रतिनिधि राजेश गुप्ता नगर पंचायत अध्यक्ष हबीब खान को बताया कि सड़क पूरी तरह से कट रहा है। उसे बनाया जाना आवश्यक है।
उक्त सूचना पर चेयरमैन सोनौली हबीब खान वार्ड नंबर 2 चंद्रशेखर नगर के धौरहरा लिक मार्ग पर पहुंचकर कटान की स्थिति निरीक्षण किया साथ ही अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि तत्काल प्रभाव से सड़क के बचाव के लिए साइड वॉल पर मिट्टी गिरा कर सड़क की कटान को रोका जाए।
सोमवार की दोपहर को चेयरमैन सोनौली हबीब खान जैसे ही सड़क की कटान देखने पहुंचे वार्ड के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए और सभी ने उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए सड़क की कटान को रोकने की मांग किया।
इस मौके पर मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के नेता राजू दुबे,पप्पू लाला,पप्पू खान, सभासद प्रतिनिधि राजेश गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।