नौतनवा में ट्रेन के शौचालय में मिली नवजात बच्ची
नौतनवा में ट्रेन के शौचालय में मिली नवजात बच्ची
– वाशबेसिन में कपड़े में लपेट छोड़ी गयी थी मासूम
– बच्ची स्वस्थ, किया गया चाइल्ड लाइन के सुपुर्द
आईएन न्यूज, नौतनवा:
नौतनवा रेलवे स्टेशन पर बुधवार को ट्रेन के शौचालय में एक जीवित नवजात बच्ची मिलने से लोग अवाक् रह गये। बच्ची को शौचालय में लगे वाशबेसिन में कपड़े में लपेट छोड़ दिया गया था। रेलवे पुलिस इस बात की जांच में जुट गयी है कि बच्ची को कहां और किसने छोड़ा है? फिलहाल बच्ची का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उसे चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया है।
गोरखपुर से चली अप-पैसेंजर ट्रेन सुबह करीब पौने दस बजे नौतनवा रेलवे स्टेशन पर पहुंची। यात्रियों के उतरने के बाद जीआरपी टीम ने प्रत्येक बोगियों की रुटीन जांच शुरु की। इसी दौरान एक बोगी के शौचालय के वाशबेसिन में कपड़े में लिपटी चीज को देख जीआरपी की टीम सतर्क हो गयी। उसे सावधानी पूर्वक कब्जे में लेकर जब कपड़ा हटाया गया, तो उसमें दुधमुही जीवित बच्ची मिली। जीआरपी टीम बच्ची को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौतनवा लायी। जहां चिकित्सक एनपी सोनकर ने बच्ची की जांच कर उसे स्वस्थ बताया। बच्ची को चाइल्ड लाइन संस्था के हवाले किया गया है। हालांकि नौतनवा की एक महिला इस लावारिस बच्ची को अपनाने के लिये सामने आयी। जिसे कागजी कोरम पूरा करने के लिये बच्ची लिये संस्था के पास जाने की बात कही गयी है।