सोनौली के लिए आ रही थी कारे ट्रेलर में लगी आग,10 गाड़ी जलकर खाक

सोनौली के लिए आ रही थी कारे ट्रेलर में लगी आग,10 गाड़ी जलकर खाक

ट्रेलर में लगी आग,10 गाड़ी जलकर खाक
*******
गोरखपुर/महानगर 
चिलुआताल थाना क्षेत्र के बरगदवा चौकी से 150 मीटर मोहरीपुर की तरफ रिलायंस पेट्रोल पंप के पास ट्रेलर में आग लग गयी जिसको देखकर पेट्रोल पंप वालो ने पुलिस को सूचित किया फायर ब्रिगेड की चार गाडियो ने आग बुझायी। ट्रेलर का ड्राईवर औरैया निवासी कल्लू मौके से फरार हो गया गाड़ी खलासी शिवम व दौउवा दोनों मौजूद थे दोनों से मिली जानकारी के अनुसार गोरखनाथ पूल से चढ़ते समय गाड़ी के ऊपर कोई तार गिरा जिसपर संदेह हुआ लेकिन जब हम बरगदवा से आगे बढे तो गर्मी होने लगी जिसपर उतरकर देखा तो गाड़ी में भिसड आग लगी थी जिसपर हुमलोग पानी फेकने लगे थोड़ी ही देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुँच गयी। दोनों ने बताया की इसमें 10 हुंडई की कारे है जिसको चेन्नई से लेकर सौनौली शोरूम जा रहे थे ट्रेलर के मालिक का नाम रोहित सिंह निवासी ग्वालियर है गाड़ी का नंबर HR38 Q 6521

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे