एडीजी एसएसबी पहुंची सोनौली बॉर्डर,सुरक्षा व्यवस्था की ली जानकारी
एडीजी एसएसबी पहुंची सोनौली बॉर्डर,सुरक्षा व्यवस्था की ली जानकारी
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
एसएसबी के अपर महानिदेशक (एडीजी) बी राधिका ने आज
भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर का दौरा किया। उन्होंने सीमा पर नेपाल से भारत जाने वाले लोगों के संबंध में पोस्ट पर तैनात जवानों से जानकारी ली और सुरक्षा जांच व्यवस्था को भी जांचा परखा। कैंप कार्यालय में नेपाली सुरक्षा अधिकारियों से भी वार्ता कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की।
आज मंगलवार की शाम करीब 5:00 बजे एसएसबी एडीजी बी. राधिका भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर पहुंची और बॉर्डर का निरीक्षण किया। इसके उपरांत भारत- नेपाल बॉर्डर के भारतीय सीमा में लगे कैमरे का अवलोकन किया । एडीजी नो मेंन्सलैण्ड के पगडंडी मार्ग से चलते हुए सोनौली एसएसबी हेड क्वार्टर के लिए भूमि चिन्हीकारण का भी अवलोकन किया।
सोनौली बॉर्डर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसएसबी के उपमहानिदेशक बी राधिका ने कहा कि भारत नेपाल का अच्छा संबंध है। जवान भारत- नेपाल सीमा पर ईमानदारी और जिम्मेदारी पूर्वक कार्य कर रहे हैं।
इस दौरान एसएसबी के डीआईजी राजीव राना, नेपाल रूपंदेही के एसपी भरत बहादुर केशी,एसएसबी कमांडेंट शंकर सिंह सहित एसएसबी के कई अधिकारी मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।