नौतनवा: जालसाजो के अंतरराज्यीय गिरोह के 8 सदस्य गिरफ्तार,चार संदिग्ध ट्रक कब्जे में
नौतनवा: जालसाजो के अंतरराज्यीय गिरोह के 8 सदस्य गिरफ्तार,चार संदिग्ध ट्रक कब्जे में
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क: सीमावर्ती क्षेत्र सहित प्रदेश के कई जिलों में ट्रकों के इंजन और चेचिस नंबर में हेराफेरी कर बेचने वाले जालसांजो के एक अंतरराज्यीय गिरोह के 8 सदस्यों को एसटीएफ उत्तर प्रदेश और नौतनवा थाने की पुलिस ने दबोच कर 8 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक एस0टी0एफ0 उ0प्र0 व थाना नौतनवां द्वारा अन्तर्राज्यी स्तर पर ट्रकों के ईंजन नं0 व चेचिस नं० में हेरा फेरी कर अवैध लाभ अर्जित करने वाले गैंग के आठ (8) सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए 8 व्यक्तियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई कर चालान न्यायालय किया गया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक चार संदिग्ध मालवाहक ट्रक भी पुलिस ने अपने गिरफ्त में लिया है।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक महाराजगंज ने पत्रकारों को बताया है कि एस0टी0एफ0 उ0प्र0 व थाना नौतनवां द्वारा अन्तर्राज्यी स्तर पर ट्रकों के ईंजन नं0 व चेचिस नं० में हेरा फेरी कर अवैध लाभ अर्जित करने वाले गैंग के आठ (8) सदस्यों को गिरफ्तार कर चालान किया गया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।