चेयरमैन नौतनवा वार्ड नंबर 14 में जर्जर तारों को बदलवाया,गर्मी से दिलाया निजात
चेयरमैन नौतनवा वार्ड नंबर 14 में जर्जर तारों को बदलवाया, गर्मी से दिलाया निजात
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
आदर्श नगर पालिका नौतनवा के वार्ड नं०14 गौतमबुद्धनगर(फूल गली) मैं स्थित बिजली का तार जो अत्यन्त जर्जर हो चुका था। जिससे आये दिन विद्युत आपूर्ति में बाधाएँ उत्पन्न हो रही थी और दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती थी। जिससे वार्ड किलो खासा परेशान थे।
उक्त मामले को लेकर आज सोमवार की दोपहर को वार्डवासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी को अवगत कराया। जिस पर श्री त्रिपाठी ने वार्ड वासियों के इस समस्या को गम्भीरतापूर्वक संज्ञान में लेते हुए विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों से वार्ता किया और स्वयं मौके पर सभासदों के साथ पहुंचकर जर्जर तारों को बदलवाने का कार्य किया।
इस मौके पर उक्त वार्ड के सभासद अनिल जायसवाल,अमित यादव,राहुल दूबे,बलराम गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहें।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश: