शहीदों की प्रतिमा पर चेयरमैन नौतनवा बृजेश मणि ने माल्यार्पण कर अमर ज्योति किया प्रज्ज्वलित

शहीदों की प्रतिमा पर चेयरमैन नौतनवा बृजेश मणि ने माल्यार्पण कर अमर ज्योति किया प्रज्ज्वलित

शहीदों की प्रतिमा पर चेयरमैन नौतनवा बृजेश मणि ने माल्यार्पण कर अमर ज्योति किया प्रज्ज्वलित शहीदों की प्रतिमा पर चेयरमैन नौतनवा बृजेश मणि ने माल्यार्पण कर अमर ज्योति किया प्रज्ज्वलितशहीदों की प्रतिमा पर चेयरमैन नौतनवा बृजेश मणि ने माल्यार्पण कर अमर ज्योति किया प्रज्ज्वलित

आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
कारगिल विजय दिवस पर आज बुधवार को नौतनवा में कारगिल शहीद पूरन बहादुर थापा व प्रदीप कुमार थापा के शहीद स्मारक पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर नम आंखों से उन्हें नमन किया।
इसी क्रम मे चेयरमैन बृजेश मणि त्रिपाठी नौतनवा के छपवा तिराहे पर स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचकर अमर ज्योति को प्रज्ज्वलित कर शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसी तरह वार्ड नं०13 महेंद्रनगर स्थित शहीद प्रदीप कुमार थापा के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया गया। इनके साथ पूर्व सैनिकों ने भी शहीद सपूतों के स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उन्हें सलामी दी और भारत माता के जयजयकार के बुलंद नारे लगाए गए।
इस दौरान चेयरमैन ने कहा आज का दिन हर वर्ष कारगिल विजय की याद दिलाता है, जहां कारगिल जैसे दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में हमारे देश के रणबाकुरों ने पूरे जोश व जुनून के साथ दुश्मनों के दांत खट्टे कर उस भूभाग को आजाद कराया था, जिस पर दुश्मन कब्जा जमाए बैठे थे, लड़ते-लड़ते जान गंवाने वाले ऐसे मां भारती के वीर सपूतों को शत-शत नमन है।
वीर शहीदों को नमन करने वालों में सभासद सुरेन्द्र जायसवाल, परमात्मा जायसवाल,अनिल जायसवाल,राहुल दूबे,दुर्गेश भारती,संजय मौर्या,सुग्रिम प्रसाद,जयप्रकाश मद्धेशिया,अजय दूबे,राकेश जयसवाल,अशोक एवं कर्नल धीरेन्द्र नाथ राय,नर बहादुर राना,डमर बहादुर,श्याम किशोर थापा,ऋखी राम थापा,तुल बहादुर थापा,नरेश राना,अमित बोरा,बबलू थापा,लील बहादुर राना,गणेश थापा,सुख बहादुर गले,सुनील क्षेत्रीय,मनोज गुरुग,रानी थापा,सोनी थापा,मैनुदीन,मनोज राणा ने भी सहिदों के प्रतिमा पर पुष्पार्पित कर उनको नमन किया।
महाराजगंज –उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे