निकला मोहर्रम का जुलूस, कर्बला में सुपुर्दे खाक हुईं ताजिया
निकला मोहर्रम का जुलूस, कर्बला में सुपुर्दे खाक हुईं ताजिया
चेयरमैन नौतनवा बृजेश मणि तथा समाजसेवी नंदलाल जायसवाल ने जुलूस में चल रहे सभी हजरात को पिलाया शरबत।
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
आज शनिवार को नौतनवा कस्बे में
मोहर्रम की दसवीं तारीख को शहीद-ए-आजम हजरत सैयदना इमाम हुसैन व उनके साथियों की शहादत को याद करते हुए ताजिया जुलूस निकाला गया।
इस दौरान युवाओं ने लाठी डंडा खेल कर अपना करतब भी दिखाया। जुलूस में चल रहे हजरात को हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक चेयरमैन नौतनवा बृजेश मणि त्रिपाठी ने चौराहे के पास स्टाल लगाकर सभी को खुरमा खिलाकर शरबत पिलाया । इसी तरह माता बैनलिया मंदिर समिति के बैनर तले अस्पताल चौराहे पर वरिष्ठ समाजसेवी नंदलाल जायसवाल की अगुवाई में कर्बला की तरफ जाने वाले सभी श्रद्धालुओं को मीठा पानी पिलाया गया।
अस्पताल चौराहे पर मुख्य रूप से दुर्गा मद्धेशिया, हरिशंकर जायसवाल, दयाराम जायसवाल, विकास जायसवाल, रवि जायसवाल, गोपाल, राकेश, राजेश सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
जुलूश मुख्य मार्ग से चलकर जुलूस कर्बला पहुंचकर समाप्त हुआ जहां, शहीदाने कर्बला को खिराज-ए-अकीदत पेश करने के बाद ताजियों को सुपुर्दे खाक किया गया।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।