नौतनवा के व्यापारियों ने विधायक से शिष्टाचार मुलाकात कर, तमाम बिंदुओं पर किया चर्चा
नौतनवा के व्यापारियों ने विधायक से शिष्टाचार मुलाकात कर, तमाम बिंदुओं पर किया चर्चा
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
व्यापारिक महत्व का कस्बा नौतनवा के प्रतिष्ठित व्यवसायियों ने विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी से एक शिष्टाचार मुलाकात कर नगर के तमाम बिंदुओं पर उनका ध्यान आकृष्ट कराया है ।
बता दें कि रविवार को नौतनवा कस्बे के जिला पंचायत डाक बंगले में नौतनवा नगर के विभिन्न संगठनों से जुड़े व्यापारी, समाजसेवी विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी से एक शिष्टाचार मुलाकात की ।
इस दौरान व्यापारियों ने नौतनवा नगर के सबसे बड़ी समस्या जो एक लंबे समय से चली आ रही है। न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (अस्पताल) के निदान को लेकर चर्चा किया और अस्पताल
की तरफ उनका ध्यान आकृष्ट कराया। व्यापारियों ने नगर की सुंदरीकरण और कस्वे के अंदर अस्पताल पर विशेष रुप से चर्चा किया। उन्होंने कहा कि कस्बे के अंदर का अस्पताल हाईटेक बनाए जाना नगर ही नहीं इस क्षेत्र के लिए आती आवश्यक है।
व्यापारियों के इस सुझाव को विधायक ऋषि त्रिपाठी ने सहर्ष स्वीकार किया। और कहा कि शीघ्र ही इस मुद्दे को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से मिलेंगे।
इस मौके पर नौतनवा नगर के व्यापारियों मे मुख्य रूप से नित्यानंद गुप्ता, कन्हैया गुप्ता, राम रूप, संतोष जायसवाल, विंध्याचल अग्रहरि, शिवाजी पटवा, ओम प्रकाश वर्मा सहित कई दर्जन व्यापारी मौजूद रहे।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।