सोनौली नगर पंचायत को निर्बाध रूप से बिजली नहीं तो आंदोलन–हबीब खान
सोनौली नगर पंचायत को निर्बाध रूप से बिजली नहीं तो आंदोलन—हबीब खान
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
आदर्श नगर पंचायत सोनौली में बिजली की समस्या के निदान के लिए चेयरमैन सोनौली हबीब खान ने आज अधीक्षण अभियंता सहित कई बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को पत्र भेजकर नगर पंचायत क्षेत्र में जर्जर तार, विद्युत पोल व ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि की मांग किया है।
बता दें कि भारत नेपाल सीमा पर स्थित आदर्श नगर पंचायत सोनौली क्षेत्र में गर्मी के दिनों में बिजली की समस्या प्रतिवर्ष गंभीर हो जाता है। हर व्यक्ति बिजली के लिए परेशान रहता है।
इन समस्याओ को देखते हुए चेयरमैन सोनौली काफी चिंतित रहे और उन्होंने पंचायत क्षेत्र के जर्जर विद्युत तार को बदलने के लिए विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता सहित कई जिम्मेदार अधिकारियों को पत्र भेजकर अतिशीघ्र इस समस्या से नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों के निदान दिलाने की मांग किया है।
श्री खान ने अपने पत्र में कई वार्डो के ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि तथा जर्जर तारों को बदलने की मांग किया है।
श्री खान ने यह भी कहां है कि नगर पंचायत में एक और मोबाइल ट्रांसफार्मर की आवश्यकता महसूस की जा रही है। जल्द ही क्षमता वृद्धि कर ट्रांसफार्मर लगना शुरू हो जाएगा। और अगर अधिकारियों ने क्षमता वृद्धि ट्रांसफार्मर और विद्युत व्यवस्था को नगर पंचायत में सुचारू रूप से संचालित नहीं किया गया तो आंदोलन का रुख भी अख्तियार करने से भी परहेज नहीं करेंगे।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।