भारत की अंजू का पाकिस्तान से वायरल वीडियो,ससुर के साथ रोमांस का जानें का सच
भारत की अंजू का पाकिस्तान से वायरल वीडियो,ससुर के साथ रोमांस का जानें का सच
आई एन न्यूज डेस्क:
भारत से पाकिस्तान जाकर फातिमा बनी अंजू थॉमस लगातार सुर्खियों में हैं। पाकिस्तान में अपने प्रेमी नसरुल्लाह से निकाह करने वाली अंजू से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवती दो पुरुषों के साथ नजर आती है। दावा किया जा रहा है कि यह युवती अंजू है वहीं, इसके साथ नजर आ रहे लोगों में से एक उसका प्रेमी नसरुल्लाह और दूसरा व्यक्ति अंजू का ससुर है। वायरल वीडियो में कितनी सच्चाई है आइए जानते हैं।
ट्विटर अकाउंट हम लोग We The People ने इस वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- भारत से पाकिस्तान पहुंची अंजू को अपने शौहर नसरुल्लाह और नसरुल्लाह के अब्बू जान ससुर दोनों का भरपूर प्यार मिल रहा हैं।
वायरल होते इस वीडियो की पड़ताल के दौरान हमें यूट्यूब पर Monosama Official नाम का एक चैनल मिला। इस चैनल पर 26 जुलाई को यह वीडियो अपलोड किया गया था। स्पष्ट है कि यह वीडियो अंजू का नहीं बल्कि एक यूट्यूब क्रिएटर का था। यूट्यूब चैनल Monosama Official के जरिए हमें पता चला कि वायरल वीडियो में नजर आ रही लड़की का नाम श्रबानी घोष है जो कि एक डिजिटल क्रिएटर है।