बॉर्डर: तस्करी के लिए छिपाकर रखा गया लावारिस 114 बोरी स्टीम चावल बरामद

बॉर्डर: तस्करी के लिए छिपाकर रखा गया लावारिस 114 बोरी स्टीम चावल बरामद

बॉर्डर: तस्करी के लिए छिपाकर रखा गया लावारिस 114 बोरी स्टीम चावल बरामद
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
नेपाल सीमा से सटे सोनौली कोतवाली क्षेत्र के खनुवा गांव में तहसीलदार के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर दो घरों में छुपा कर रखा 114 बोरी स्टीम चावल बरामद कर उसे अपने कब्जे में ले लिया है।
खबरों के मुताबिक आज गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली थी तस्करी के जरिए चावल की बड़ी खेप नेपाल भेजने की तैयारी की जा रही है उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष सानौली अभिषेक सिंह तहसीलदार नौतनवा विवेक श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम के साथ नेपाल सीमा से सटे ग्राम सभा खंनुवा में स्थित दो घरों में छिपाकर रखा गया 114 बोरी लावारिस स्टीम चावल बरामद कर उसे अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने कस्टम अधिनियम 111 के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई हेतु कस्टम विभाग को सौंप दिया है।

बॉर्डर: तस्करी के लिए छिपाकर रखा गया लावारिस 114 बोरी स्टीम चावल बरामद
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे