भैरहवां में सोनौली का मोबाइल विक्रेता गिरफ्तार, भारी मात्रा में मोबाइल बरामद

भैरहवां में सोनौली का मोबाइल विक्रेता गिरफ्तार, भारी मात्रा में मोबाइल बरामद

भैरहवां में सोनौली का मोबाइल विक्रेता गिरफ्तार, भारी मात्रा में मोबाइल बरामद
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: सोनौली सीमा पार नेपाल की रूपनदेही पुलिस ने सिद्धार्थनगर नगर पालिका वार्ड नंबर 13 के विशाल नामक व्यक्ति के घर छापेमारी कर विभिन्न ब्रांड का मोबाइल फोन बरामद कर जब्त किया है।
जिला पुलिस कार्यालय रूपनदेही के अनुसार बरामद सभी मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत 3 लाख 32 हजार है।
बता दे कि जिला पुलिस कार्यालय रूपनदेही में तैनात पुलिस टीम ने 40 वर्षीय विशाल को गिरफ्तार कर उसके घर में अवैध रूप से छिपाकर रखे हुए 36 टच स्क्रीन मोबाइल फोन, विभिन्न ब्रांडों के 10 सादे मोबाइल फोन और 6 पावर बरामद कर बैंक जब्त किए गए है।
जिला पुलिस कार्यालय, रूपनदेही के पुलिस उपाधीक्षक श्यामू अर्याल ने नेपाली मीडिया को बताया कि सभी बरामद सामान और गिरफ्तार व्यक्तियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए भैरहवा सीमा शुल्क कार्यालय, बेलहिया भेज दिया गया है। पकड़ा गया लोग विशाल का सोनौली में एक बड़ी मोबाइल की दुकान है।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे