विधायक ने विद्युत अधिकारियों की ली क्लास,सोनौली के व्यापारीयो ने सुनाई पीड़ा
विधायक ने विद्युत अधिकारियों की ली क्लास,सोनौली के व्यापारीयो ने सुनाई पीड़ा
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
भारत – नेपाल के अंतर्राष्ट्रीय महत्व का कस्बा सोनौली के बड़ी संख्या में व्यापारी देर शाम को क्षेत्रीय विधायक ऋषि त्रिपाठी से नौतनवा स्थित जिला पंचायत के डाक बंगले में मुलाकात कर बिजली सहित व्यापार को लेकर विशेष रूप से चर्चा किया।
व्यापारियों की समस्या को देखते हुए तत्काल विधायक नौतनवा ने विद्युत विभाग के एक्सईएन और एसडीओ को बुलाकर व्यापारियों के बीच में उनसे सीधी वार्ता किया और कहा कि सोनौली में बिजली निर्बाध रूप से संचालित होने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि नगर में बढ़ते लोड को देखते हुए व्यापारियों से संपर्क करें और उनसे लोड बढ़ाने के लिए अपील करें। किसी भी व्यापारी या व्यक्ति का शोषण नहीं होना चाहिए।
व्यापारियों ने नेपाल सरकार द्वारा ₹100 के सामान पर कस्टम ड्यूटी लिए जाने के मुद्दे को भी उठाया और अपनी पीड़ा उन्हें सुनाया। जिस पर विधायक ऋषि त्रिपाठी ने कहा कि आप सभी व्यापारियों की पीड़ा से हम भी पीड़ित हैं। हम स्थानीय स्तर पर इस समस्या का समाधान ढूंढगे और जरूरत पड़ी तो आपकी मुलाकात मुख्यमंत्री से भी कराएंगे। उन्होंने कहा कि आप सभी व्यापारियों की पीड़ा से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को अवगत कराएंगे और उनसे आपके लिए समय भी लेंगे। जिस पर सभी व्यापारियों ने विधायक नौतनवा का ताली बजाकर स्वागत किया ।
व्यापारियों में मुख्य रूप से विजय रौनियार, संजीव जायसवाल, कृपाशंकर मद्धेशिया, जगदीश जायसवाल, गौरी शंकर जायसवाल, सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।
महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।