नौतनवां :अड्डा बाजार के जमुहराकला में करंट मारने एक मजदूर की मौत,पहुंची पुलिस
नौतनवां :अड्डा बाजार के जमुहराकला में करंट मारने से एक मजदूर की मौत,पहुंची पुलिस
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा थाना क्षेत्र के अड्डा बाजार से सटे ग्राम सभा जमुहराकला गांव में विद्युत विभाग के जर्जर तार बदलने के दौरान एक मजदूर को करंट लगने से उसकी मौत हो गई।
मिले खबरों के मुताबिक अड्डा बाजार के जमुहराकला गांव में विधुत विभाग के ठेकेदार द्वारा जर्जर तार बदलने का कार्य चल रहा है।
बताया गया है कि सिडाउन लेकर तार बदलने का कार्य चल रहा था । एका एक शाम करीब 7:00 बजे तार में विद्युत प्रवाहित होने लगा। विद्युत की चपेट में आने से एक की मौत हो गई।
घटना की खबर मिलते ही बिजली विभाग के ठेकेदार मौके पर पहुंचकर मृतक मजदूर को तत्काल नौतनवा एक प्राइवेट अस्पताल ले गए जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उक्त घटना की सूचना नौतनवा पुलिस को दी गयी।
मृतक मजदूर का नाम राजकिशोर राम उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम हरियापारी थाना मोतिहारी बिहार बताया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नौतनवा मनोज कुमार राय मौके पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गए है।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।