नेपाल के लिए नए भारतीय राजदूत मंजीव सिंह पुरी ने जनसम्पर्क किया तेज —
नेपाल के लिए नए भारतीय राजदूत मंजीव सिंह पुरी ने जनसम्पर्क किया तेज —
आई एन न्यूज काठमान्डौ / नेपाल
नेपाल के लिए नए भारतीय राजदूत मंजीव सिंह पुरी शनिबार की सुबह से ही काठमान्डू मे रह रहे हैं ।
जानकारी के मुताविक नए राजदूत सोमवार से अपना कार्यभार सम्भाल लिये है । सोमबार को ही राजदूत श्री सिंह राष्ट्रपति भण्डारी के समक्ष पद प्रमाणपत्र देने की औपचारिकता पूरी कर लिये ।
माना जा रहा है कि राजदूत श्री सिंह भारतीय कूटनीतिक सेवा में काफी अनुभवी और परिपक्व हैं ।
निवर्तमान राजदूत रंजीत रे जी के जाने के बाद भारतीय दूतावास के उपप्रमुख विनय कुमार इस जिम्मेदारी को सम्भाल रहे थे ।
राजदूत काठमांडू पहुंचने के बाद से ही लोगें से मिलने जुलने का क्रम तेज कर दिये है । नेपाली जनता के दिलो मे अपनी गहरी पैठ बना रहे है ।