बॉर्डर पर बनाए गए सड़क को लेकर पुलिस एक्शन में, प्रधान ने ली जिम्मेदारी

बॉर्डर पर बनाए गए सड़क को लेकर पुलिस एक्शन में, प्रधान ने ली जिम्मेदारी

बॉर्डर पर बनाए गए सड़क को लेकर पुलिस एक्शन में, प्रधान ने ली जिम्मेदारी
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के श्यामकाट गांव के पास 3 किलोमीटर तक बनाए गए सड़क को लेकर पुलिस एक्शन में आ गई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी आभा सिंह स्वय थानाध्यक्ष सोनौली अभिषेक सिंह के साथ मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली। इस मामले में पुलिस का कहना है कि श्यामकाट ग्राम सभा के जसवल टोला सहित तीन गांव के लोगो का इस मार्ग से आवागमन होता है। प्रधान ने अपने निजी संसाधन से ईट के टुकड़े गिरा कर रास्ते को सुलभ बनाने का प्रयास किया है।
ग्राम प्रधान ने आज इंडो नेपाल को बताया कि सड़क पहले बनी थी लेकिन ईट गिरने की जानकारी मुझे नहीं थी। मेरे प्रतिनिधि द्वारा ईट गिरवा दिया गया था। इसकी जानकारी मुझे आज हुई है। इस सड़क के लिए हमने विकासखंड को एक प्रस्ताव भी दिया है बजट आते ही इस पर कार्य शुरू हो जाएगा।
महाराजगंज –उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे