नौतनवा; रतनपुर में जन औषधि केंद्र का शुभारंभ, सस्ते दर पर मिलेगी दवा–ऋषि त्रिपाठी, विधायक
नौतनवा; रतनपुर में जन औषधि केंद्र का शुभारंभ, सस्ते दर पर मिलेगी दवा–ऋषि त्रिपाठी विधायक
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
रतनपुर विकास खंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में आज शुक्रवार को विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी ने फीता काटकर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया।
इसके उपरांत श्री त्रिपाठी ने स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और अस्पताल में दवा लेने आए लोगों से उनके कुशल छेम जाना ।
इस मौके पर विधायक ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार लोगों को स्वास्थ्य की सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रति काफी गंभीर हैं। इस औषधि केंद्र से गरीब मरीजों को सस्ते दर पर दवा मिल सकेगी।
उद्घाटन अवसर पर मुख्य रूप से
नौतनवा विकासखंड के ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया, भाजपा नेता अखिलेश त्रिपाठी, सूरज राय,अमन पांडे,गुड्डू त्रिपाठी चिकित्सा प्रभारी डाॅ.अमित गौतम, डा० अखिलेश यादव, डा० सुरेद्र कुमार, डा० राजीव शर्मा, मनोज वर्मा रहे। चिकित्सकों ने कहा कि अब जो जरूरी दवा अस्पताल में नहीं होगी, वह सस्ते दर पर मरीजों को मिल जाएगी। लोगों को काफी राहत मिलेगा। उद्घाटन अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।