सोनौली: दीपक बाबा के घर पहुंचे विधायक,जाना कुशल क्षेम, राजनीति पर चर्चा
सोनौली: दीपक बाबा के घर पहुंचे विधायक,जाना कुशल क्षेम, राजनीति पर चर्चा
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क: विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी आज रविवार की देर शाम को एकाएक आदर्श नगर पंचायत सोनौली के अध्यक्ष पद के निर्दल प्रत्याशी दीपक बाबा के घर पहुंचे। अपने आवास पर दीपक बाबा ने विधायक नौतनवा का भव्य स्वागत किया।
इस मौके पर दीपक बाबा के तमाम समर्थक भी मौजूद रहे। ऋषि त्रिपाठी ने दीपक बाबा से उनका कुशाल क्षेम जाना और घंटो चाय पर राजनीतिक चर्चा की। विधायक का दीपक बाबा के घर जाना और दीपक बाबा द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाना चर्चा का विषय बना हुआ है।
विधायक का स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से रमेश चंद्र त्रिपाठी,अंगद शुक्ला, अमित त्रिपाठी सुनील त्रिपाठी, मंटू त्रिपाठी, लालचंद प्रसाद सहित दीपक बाबा के तमाम समर्थक मौजूद रहे।
महाराजगंज– उत्तर प्रदेश।