घर का छज्जा तोड रहे मजदूर की दबकर मौत ——–
घर का छज्जा तोड रहे मजदूर की दबकर मौत ——–
सोनौली कार्यालय । महराजगंज
नौतावा कस्वे के गौतम बुध नगर मुहल्ले मे घर के जगले का छज्जा तोड रहे मजदूर पर छ्ज्जा गिरने से मौत हो गयी ।
बुधवार की दोपहर को उक्त मुहल्ले के दीपेन्द्र बर्नवाल के घर एक मजदूर घर के छज्जे को तोड रहा। एका एका छज्जा समेत मजदूर जगले से नीचे घिर गया और छ्ज्जे का छड उसके गले मे चुभ जाने से अस्पताल मे पहुंचते ही उसकी मौत हो गयी । मृतक मजदूर का नाम सोकयी फकीर उम्र 30 वर्ष निवासी निकट बरवाभोज नौतनवा बताया गया है ।पुलिस लाश को अपने कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्यवाही मे जुट गयी है ।