सुधाकर जायसवाल वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष मनोनीत, ब्लॉक प्रमुख सहित तमाम लोगो ने दी बधाई
सुधाकर जायसवाल वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष मनोनीत, ब्लॉक प्रमुख सहित तमाम लोगो ने दी बधाई
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन से महाराजगंज जिले का जिलाध्यक्ष पद पर समाजसेवी सुधाकर जायसवाल को मनोनीत किया गया है। जिसको लेकर सर्व वैश्य समाज के लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
बता दे कि लखनऊ में अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे सुधाकर जायसवाल को अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष वैश्य सुधीर एस० हलवासिया ने श्री जायसवाल को जिलाध्यक्ष महाराजगंज मनोनीत किया है।
श्री जायसवाल को उन्होंने लिखा है कि इस वृहद संगठन को आप जैसे अनुभवी करमठ एवं समर्पित वैश्य नेता की आवश्यकता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि इस संगठन को और सशक्त एवं प्रभावशाली बनाने में सहयोग प्रदान करेंगे। इन्हीं शब्दों के साथ उन्होंने मनोनयन पर बधाई और शुभकामनाएं दी है।
समाजसेवी सुधाकर जायसवाल के अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष महाराजगंज मनोनीत किए जाने की खबर जैसे ही सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हुआ। सर्व वैश्य समाज के लोगों द्वारा श्री जायसवाल को बधाई देने का सिलसिला तेज हो गया है।
बधाई देने वालों में सर्व समाज के वरिष्ठ नेता राकेश मद्धेशिया ब्लॉक प्रमुख नौतनवा, वरिष्ठ पत्रकार गुड्डू जायसवाल, जायसवाल समाज के अध्यक्ष कृष्ण मुरारी जायसवाल, उद्योग व्यापार मंडल के नौतनवा अध्यक्ष संतोष जायसवाल, पत्रकार विजय चौरसिया, युवा जायसवाल समाज के अध्यक्ष रिंकू जायसवाल, विनय जायसवाल ने बधाई दी है।
महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।