विधायक आज रहेगें नौतनवां मे नगर के गणमान्य नागरिकों से करेंगे संवाद
विधायक आज रहेगें नौतनवां मे नगर के गणमान्य नागरिकों से करेंगे संवाद
लक्ष्मीपुर विकासखंड के आधा दर्जन गांव मैं लगा चौपाल
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क:
विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी आज बुधवार को नौतनवा नगर के तमाम गणमान्य नागरिकों से मुलाकात करेंगे उनके कुशल छेम लेते हुए नगर की समस्याओं को जानेंगे।
विधायक नौतनवा सोमवार को लक्ष्मीपुर विकासखंड के ग्राम थरौली बुजुर्ग, बेलवा खुर्द, सोनवल, कटाइकोट, मदरहना, अचलगढ़ की देवतुल्य जनता से मिलकर उनकी समस्याओं को जानकर सम्बंधित अधिकारियों से उसके निराकरण का निर्देश दिया। मुलाकात के दौरान ग्रामीणों ने गांव की कई समस्याओं को बताया जिस पर श्री त्रिपाठी ने प्रत्येक ग्राम सभा में अपने निधि से सड़क बनाने का आश्वासन दिया है।
बता दे की विधायक नौतनवा लक्ष्मीपुर के लक्ष्मीपुर ब्लाक के विभिन्न गांव का भ्रमण के बाद नौतनवा में रात्रि विश्राम किए और देर रात तक नगर के गणमान्य नागरिकों लोगों से क्षेत्र के विकास पर चर्चा किए।
महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।