छठ माता की बेदी को छति पहुंचने वाले चार युवक गिरफ्तार
छठ माता की बेदी को छति पहुंचने वाले चार युवक गिरफ्तार
आई न्यूज़ सोनौली डेस्क:
सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा लक्ष्मी नगर में स्थित छठ माता की बेदी को छति पहुंचने वाले लोगो को उक्त कार्य को मना करने वाले लोगों से गाली गलौज तथा धमकी देने वाले चार लोगों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
खबरों के मुताबिक आज गुरुवार की सुबह 4 युवक नदी के किनारे बने छठ माता की बेदी को छति पहुंच रहे थे। जिस पर गांव के कुछ लोगों द्वारा विरोध किए जाने के बाद चारों मनबढ युवको ने उन्हे धमकी देते हुए गाली गलौज किया। इस घटना के बाद गांव में बवाल खड़ा हो गया। घटना की सूचना जैसे ही सोनौली पुलिस को मिली तत्काल व मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया और छठ माता की वेदी को छति पहुंचने के आरोप में लक्ष्मी नगर के चार युवको के विरुद्ध पुलिस ने धारा 295, 427, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना के क्रम में चौकी प्रभारी खंनुवा पुलिस टीम ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष सोनौली अभिषेक सिंह ने बताया कि छठ माता की बेदी को छति पहुंचने वाले चार युवक मौला अली पुत्र मोहम्मद, इदरीश, जुम्मन पुत्र मोहम्मद इदरीश, फरियाद अली पुत्र इदरीश, फैज अली पुत्र मोहम्मद इदरीश, उपरोक्त सभी ग्राम सभा लक्ष्मीनगर थाना सोनौली जनपद महाराजगंज के निवासी हैं। सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई किया जा रहा है। महाराजगंज उत्तर प्रदेश।