सरकार बदलते, सोनौली बार्डर पर पुलिस हुई चुस्त-
सरकार बदलते ही सोनौ ली बार्डर पर पुलिस हुई चुस्त-
बॉर्डर के संवेदनशील स्थानों में सोनौली के राम जानकी चौराहा और एसएसबी रोड की हो रही है सीसी कैमरे से निगहबानी —
आईएन न्यूज सोनौली डेस्क/ महाराजगंज
प्रदेश में सरकार बदलते ही सरहद का प्रशासन भी चुस्त हो रहा है । पुलिस की यह सक्रियता सनौली बॉर्डर पर देखने को मिली है। यह भारत नेपाल के बॉर्डर पर स्थित अंतर्राष्ट्रीय महत्व का कस्बा सोनौली इस समय सीसी कैमरे की नजर में हैं। सोनौली के अति संवेदनशील स्थानों की निगहबानी सीसी कैमरे से किए जा रहे हैं ।
बुधवार को सोनौली के रामजानकी मंदिर चौक और एसएसबी के जुगौली मार्ग पर पुलिस की विशेष निगाहें है ।यहां दो सीसी कैमरा लगाकर कड़ी नजर रखा जा रहा है ।
यह स्थान प्रशासन के नजर में अति संवेदनशील माना जाता है ।
रामजानकी चौराहे पर स्थित कैमरा राष्ट्रीय राजमार्ग के भारत से नेपाल जाने वाले लोगों पर नजर रख रहा है। जबकि ssb रोड पर लगा कैमरा जुगौली और SSB रोड से आने वाले प्रत्येक लोगों पर कड़ी नजर रख रहा है। अब सरहद की निगेहबान सीसी कैमरे से हो रही है।
जबकि सनौली बॉर्डर नोमेन्स लैन्ड बहुत पहले से CC कैमरा की नजर मे है । भारत से नेपाल आने जाने वाले यात्रियों पर कड़ी नजर रखी जाती है।
बता दे कि छिले कई महीने से सोनौली पुलिस चौकी मे लगे सीसी कैमरे के मनीटर को कोई देखने वाला नही था ।