नौतनवा श्याम मंदिर में घंटो बिताए विधायक,भजन कीर्तन में हुए शरीक
नौतनवा श्याम मंदिर में घंटो बिताए विधायक,भजन कीर्तन में हुए शरीक
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क: विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी श्री श्याम शक्ति धाम मंदिर में आज घंटों बिताए भजन कीर्तन एवं संगीत मय मंगल पाठ में शरीक हुए।
बता दें कि नौतनवा कस्बे के गांधी चौक के निकट स्थित श्री श्याम मंदिर में आज रानी सती का प्रकट उत्सव बड़े ही धूमधाम एवं संगीत मय मंगल पाठ के साथ मनाया गया।
संगीत में मंगल पाठ कार्यक्रम में विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी घंटो बैठे रहे। इसके पहले श्री त्रिपाठी का श्याम मित्र मंडली द्वारा स्वागत किया गया। विधायक नौतनवा से श्याम मित्र मंडली द्वारा विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कराया गया। इसके उपरांत उन्हें अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मान के इस क्रम में ब्लॉक प्रमुख नौतनवा राकेश मद्धेशिया को रामनामी पटका पहन कर स्वागत किया गया।
इस मौके पर श्याम मित्र मंडली की तरफ से कृष्ण बेरीवाल,अजय अग्रवाल, आकाश बेरीवाल, संतोष बेरीवाल गौतम जोशी शाहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
महाराजगंज –उत्तर प्रदेश।