खेलकूद से बालक बालिकाओं मे होता है मानसिक विकास–अमरनाथ राय
खेलकूद से बालक बालिकाओं मे होता है मानसिक विकास–अमरनाथ राय
संवाददाता नागेन्द्र शुक्ला
आई एन न्यूज लक्ष्मीपुर डेस्क:
महात्मा बुद्ध इंटर कॉलेज बुद्ध नगर अड्डा बाजार के प्रांगण में जनपदीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। आज समापन अवसर के इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की जहां आठ टीमों ने भाग लिया वही महिला वर्ग की तीन टीमों ने भाग लेकर वॉलीबॉल प्रतियोगिता में काफी रोमांचक स्थिति बना दिया था। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ राय ने किया। मुख्य अतिथि ने एक जोड़ी कबूतर उड़ाकर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हर व्यक्ति हर समाज ऊंचाइयों को प्राप्त करना चाहता है। और खेलकूद से जहां बालक बालिकाओं में मानसिक विकास होता है वही बालकों में ऊर्जा व प्रतिस्पर्धा का संचार भी बढ़ता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य दयानंद सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर श्री राय का स्वागत किया । स्वागत के क्रम मे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए
इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक पंडित संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि विद्यालय खेलकूद से बच्चों में उत्साह और चेतना का विकास होता है। ग्रामीण अंचलों में भी प्रतिभाएं काम नहीं है, परंतु उन्हें संवारने और सजाने की जरूरत है । पूर्व प्रधानाचार्य राम सिंह, रामानुज सिंह, शंभू शरण पांडे, सिद्धेश उपाध्याय, अमरीश पांडे, राजवीर सिंह, प्रभाकर त्रिपाठी, मनोज कनौजिया, मोहम्मद रफीक, राजकुमार शर्मा, सुधीर त्रिपाठी, श्रीमती मित्रपाल सहित तमाम विद्यालय कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर प्रतियोगिता को सफल बनाने मे हिस्सा लिया। विजेता टीम को प्रबंधक संजय कुमार मिश्रा ने शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बालिका सीनियर वर्ग मरियम गर्ल्स इंटर कॉलेज सिसवा विजेता रहा। उपविजेता के रूप में महात्मा बुद्ध इंटर कॉलेज बुद्ध नगर अड्डा बाजार रहा। बालिका वर्ग जूनियर में महात्मा बुद्ध इंटर कॉलेज बुद्ध नगर विजेता के रूप में अपना दबदबा बनाए रखा वही उपविजेता के रूप में सरदार पटेल इंटर कॉलेज सोधी लक्ष्मीपुरको कामयाबी मिली।
महराजगंज – उत्तर प्रदेश।