सोनौली: ब्लॉक प्रमुख नौतनवा ने सामाजिक चेतना रैली का किया उदघाटन
सोनौली: ब्लॉक प्रमुख नौतनवा ने सामाजिक चेतना रैली का किया उदघाटन
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: सोनौली थाना क्षेत्र के माधवरामनगर मिनी स्टेडियम के प्रांगण में एसएसबी द्वारा आयोजित सामाजिक चेतना अभियान कार्यक्रम के तहत बड़ी संख्या मे विभिन्न विधालयो के छात्र छात्राओ ने खेल के माध्यम से समाजिक चेतना का संदेश दिया। एसएसबी द्वारा आयोजित समाजिक चेतना कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बलॉक प्रमुख नौतनवां राकेश मद्धेशिया रहे जब कि विशिष्ट अतिथि डिप्टी कमांडेंट पवन कुमार शर्मा रहे।
समाजिक चेतना जागरुकता कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए कोतवाली सोनौली अभिषेक सिंह, कस्टम सुपरीटेंडेन, प्रधान नवनीत त्रिपाठी, अनिल वर्मा, रामबेलास, प्रधान दुर्गेश मद्देशिया, एसएसबी के जवान गुलाब, उत्तम कुमार ,अमित कुमार, दिलीप, सहित एसएसबी के तमाम जवान शामिल हुए।
महराजगंज- उत्तर प्रदेश