थाना क्षेत्रो में त्रिनेत्र को लेकर हुई गोष्ठी,एएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को दिए आवश्यक निर्देश
थाना क्षेत्रो में त्रिनेत्र को लेकर हुई गोष्ठी,एएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को दिए आवश्यक निर्देश
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:
अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा जनपद में शांति कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु जनपद के समस्त थानाध्यक्ष और निरीक्षकों के साथ आपरेशन त्रिनेत्र के संबंध में एक गोष्ठी की गई।
गोष्ठी मे मुख्य मार्गों एवं चौराहों पर लगायें गये कैमरों का निरीक्षण करने व संचालित रखने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। एएसपी द्वारा आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत भी समस्त थानाध्यक्षों को यातायात व्यवस्था व बार्डर चेकिंग अभियान के साथ निरंतर भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने हेतु निर्देशित किया गया। इस मौके पर जिले भर के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।