नौतनवा विकासखंड के 3 ग्राम सभा में सीसी सड़क का विधायक नौतनवा ने किया लोकार्पण
नौतनवा विकासखंड के 3 ग्राम सभा में सीसी सड़क का विधायक नौतनवा ने किया लोकार्पण
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड नौतनवा के 3 ग्राम सभा में विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी द्वारा विधायक निधि से बनाए गए सीसी रोड का आज लोकार्पणकर ग्रामीणों को सौंप दिया। इसके उपरांत गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से गांव के विकास के लिए प्रस्ताव मांगा और कहां की आप सभी जहां विकास चाहते हैं आपके निर्देशानुसार ही कार्य होगा।
आज मंगलवार को विधायक नौतनवा नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के नौतनवा विकासखंड के करीब आधा दर्जन गांव का भ्रमण किया। इस दौरान ग्राम पंचायत विषखोप टोला महुआडीह, ग्राम विषखोप टोला पेडारी तथा ग्राम सिरसिया मशर्की टोला पंडितपुर में ग्रामीणों के साथ सीसी रोड का लोकार्पण किया। इसके उपरांत गांव के महिला पुरुष युवाओं के साथ चौपाल लगाकर बातचीत किया उनकी समस्याओं को सुना और विकास पर चर्चा करते हुए कहा कि गांव में जो कुछ भी कार्य होगा वह आप सभी की प्रस्ताव पर ही होगा जहां गांव के लोग चाहेंगे वही विकास होगा।
इस मौके पर प्रदीप पांडे,संजय चौधरी राजेश्वर सिंह कृष्ण मुरारी चौधरी संजय यादव बच्चू सिंह राजू पासवान प्रधान स्वामीनाथ, सोनौली नगर पंचायत के न्यू वर्तमान अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवम त्रिपाठी, गुड्डू मणि त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहे। महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।