निचलौल; वन विभाग की भूमि कब्जा करने वाले पर चला बुलडोजर,काटा बवाल

निचलौल; वन विभाग की भूमि कब्जा करने वाले पर चला बुलडोजर,काटा बवाल

निचलौल; वन विभाग की भूमि कब्जा करने वाले पर चला बुलडोजर,काटा बवाल
आई एन न्यूज निचलौल डेस्क:
वन विभाग की भूमि पर करीब ढाई दशक से अतिक्रमण किए गए स्थानो को आज वन विभाग, पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम ने बुलडोजर चलवा कर अतिक्रमण को हटवा दिया है। इस दौरान अतिक्रमकारियों और टीम के बीच नोकझोंक भी हुई और अतिक्रमण कार्यों ने जमकर हंगामा काटा। प्रशासन के करीब घंटो मशक्कत के बाद टीम ने उक्त भूमि से अतिक्रमण हटवाया।
मधवलिया वन क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार ने कहा कि वन मार्ग भूमि पर कब्जा कर शहर के रहने वाले लालू दशकों से दुकान चला रहे थे। जिसका वाद उपजिलाधिकारी न्यायालय कोर्ट में वन विभाग बनाम लालू के नाम से चल रहा था। 25 अगस्त की सुनवाई के बाद कोर्ट ने वन मार्ग पर हुए अवैध कब्जे को हटाने का आदेश जारी किया था। कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमणकारी लालू को विभाग की ओर से 9 सितंबर को एक नोटिस भेजा गया। नोटिस के माध्यम से उक्त वन मार्ग भूमि से 15 दिनों के अंदर अवैध निर्मित टीन शेड चाय की दुकान को हटाने को कहा गया था। लेकिन नोटिस की समय सीमा बीतने के बाद भी अतिक्रमणकारी लालू की ओर से अवैध कब्जा नहीं हटवाया गया। जिसके बाद टीम गठित कर वन मार्ग भूमि से अवैध कब्जा को जेसीबी से अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे