बंद सभी ट्रेनो को चलाने की मांग, नागेंद्र शुक्ला ने सौपा स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
गोरखपुर से नौतनवा और नौतनवा से गोरखपुर तक करोना काल के पूर्व बंद ट्रेनों को पुनः चलाने के लिए नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के किसान नेता नागेंद्र प्रसाद शुक्ला एडवोकेट ने मण्डल रेल प्रबंधक वाणिज्य पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ व महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर मंडल गोरखपुर को संबोधित स्टेशन अधीक्षक नौतनवा को अपने साथियों के साथ ज्ञापन देकर मांग किया।उन्होने यह भी कहा कि गैर सरकारी संस्थानों में काम करने वाले रोजी रोजगार से जुड़े हुए लोगों के लिए काफी समस्या र्ट्रेनों की संख्या कम होने से बनी हुई है ।
किसान नेता श्री शुक्ला एडवोकेट ने अपने ज्ञापन में उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए कहा कि 2 अक्टूबर 2023 को स्वच्छता अभियान का संकल्प लेते हुए ट्रेन चलानेको लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा जो 5 अक्टूबर तक चलेगा।
श्री शुक्ल ने कहा कि गाड़ी संख्या 5541 गाड़ी संख्या 55 142 गाड़ी संख्या 55043 गाड़ी संख्या 05544 को पुनः चलाया जाए इसके अलावा इंटरसिटी को जो रेल प्रशासन ने बंद किया है उसे उसे चलाया जाए इन सभी मांगों को लेकर नौतनवा के समाजसेवी पूर्व जिला पंचायत सदस्य वसीम खान, सरदार परमजीत सिंह, याकूब खां,फूलचंद मोर्य,सदानंद राय उमेश उपाध्याय, श्रीपति शुक्ला, राधेश्याम तिवारी, बरकत अली आदि ज्ञापन के दौरान उपस्थित रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।