मीडिया विश्वव्यापी उद्योग का रूप लें रहा—प्रो. शफीक

मीडिया विश्वव्यापी उद्योग का रूप लें रहा---प्रो. शफीक

मीडिया विश्वव्यापी उद्योग का रूप लें रहा—प्रो. शफीक

आज मीडिया बड़े विश्वव्यापी उद्योग का रूप लें चुका है l कोई उद्योग बड़ा विश्वव्यापी होता है तो निश्चित ही उसके सरोकार और हित भी विश्वव्यापी हो जाते हैंl उसमें लगी उपग्रह, उच्च प्रद्यौगिकी इतनी महगी हैं कि सामान्य आदमी के पहुँच के बाहर है l जिससे सूचनाएं एकतरफा हो जाती हैं l यह कहना है जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के समाजशास्त्र विभाग के प्रो. शफीक अहमद का l वह शनिवार को लाल बहादुर शास्त्री स्मारक पी.जी.कॉलेज आनन्दनगर, महराजगंज में समाजशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित *मीडिया और समाज* विषय पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में सम्बोधित कर रहे थे l उन्होंने कहा कि मीडिया हमारे समाज एवं संस्कृति में पूरी तरह से जड़ें जमा चुका है l हम सभी मीडिया के अनेक स्वरूपों से जकड़े हुए हैं l मीडिया का प्रभाव इतना बढ़ गया है कि अब हमारे मस्तिष्क को संतुलन बनाने कि आवश्यकता है l मीडिया भाषा और लोगो के बीच एक समन्वय का भी कार्य करता है l यह घर-परिवार के बच्चों को इस तरह प्रभावित कर रहा है कि बच्चे का मानसिक विकास भी अवरुद्ध हो रहा है l अतः हमें इसमें संतुलन स्थापित करने की जरुरत है l कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. बलराम भट्ट ने कहा कि मीडिया समाज को गुलाम बना रहा है और हम लोगो को इससे बचना चाहिए l प्राचार्य डॉ. राम पाण्डेय ने अतिथियों का परिचय कराते हुए कहा कि मीडिया का प्रभाव बड़े महानगरीय चमकते शहरों में एकाकी जीवन का एक प्रमुख आधार बनता जा रहा है l यह लोगों के अकेलेपन के बीच समन्वय का कार्य कर रहा हैं l कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्या की अधिष्ठाती माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया गया l मंच का संचालन डॉ. प्रवीण कुमार मिश्र ने किया l इस अवसर पर प्रो. किरन सिंह, डॉ. अखिलेश मिश्रा, डॉ. उमाशंकर शुक्ला, डॉ. तृप्ति त्रिपाठी, डॉ. शिव प्रताप सिंह, डॉ. सौरभ सिंह परिहार, श्री भागीरथी भट्ट (कार्यालय अधीक्षक), श्री अजीत सिंह, श्री बृजेश वर्मा, डॉ. प्रीति यादव, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. चंद्र प्रकाश, डॉ. बाल गोविन्द मौर्या, श्री उमेश तिवारी, डॉ जितेंद्र प्रसाद, श्री फैज़ान अशरफ, डॉ. अनिल मिश्र, डॉ. अनिल उपाध्याय, डॉ. वी.के. मालवीय, डॉ. अर्चना दीक्षित, डॉ. महिप पाण्डेय, डॉ. वैभव मणि त्रिपाठी, डॉ. संजय पाण्डेय, श्री मणीन्द्र तिवारी, देवी प्रसाद, डॉ. डी.के. चौबे, आशीष, दिनेश भट्ट, सौरभ भट्ट, राकेश, पलटू एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें l महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे