.अवश्य याद रखे काम की यह 10 बातें
अवश्य याद रखे काम की यह 10 बातें ।
आज से बैंक, रेलवे में बदले कई नियम,अगर नहीं जानें तो होगा नुकसान —
आई एन न्यूज नई दिल्ली डेस्क
आज से नए वित्तीय वर्ष की शुरूआत हो रही है, ऐसे में बैंक, बीमा आदि के क्षेत्र में नए नियम लागू हो रहे हैं, जिसे आपके लिए जानना जरूरी है। फसल बीमा के लिए आधार जरूरी हो जाएगा तो एसबीआई के बचत खाते में कम रुपये होने पर जुर्माना देना होगा।
जाने आज से क्या क्या बदलने वाला है-
1- भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के खाते में सिर्फ तीन बार निशुल्क पैसे जमा होंगे, इसके बाद हर डिपॉजिट पर 50 रुपये का शुल्क लगेगा।
2- एसबीआई की मेट्रो सिटी शाखा में न्यूनतम 5000 रुपये रखना अनिवार्य होगा, बड़े शहरों में 3000, छोटे शहरों में 2000 और गांवों में 1000 रुपये होगी यह सीमा। ऐसा न करने पर 20 से 100 रुपये जुर्माना देना होगा। करेंट अकाउंट में यह राशि 500 रुपये तक हो सकती है। हर तीन महीने पर ग्राहकों से 15 रुपये एसएमएस शुल्क लिया जाएगा।
3- एसबीआई के एटीएम से पांच ट्रांजेक्शन मुफ्त होंगे, इसके बाद प्रति ट्रांजेक्शन 10 रुपये का शुल्क लगेगा, बचत खाते में 25 हजार रुपये से ज्यादा नकदी होने पर इनमें से कोई भी नियम नहीं लागू होगा।
4- इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए आज से नया फार्म मिलेगा, नोटबंदी के दौरान जमा कराई गई रकम से जुड़ी जानकारी देनी होगी।