सोनौली बॉर्डर: नशीले इंजेक्शनों की खेप के साथ एक गिरफ्तार
सोनौली बॉर्डर: नशीले इंजेक्शनों की खेप के साथ एक गिरफ्तार
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत- नेपाल के सोनौली कस्बे के एसएसबी रोड के पास पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने जांच के दौरान एक संदिग्ध युवक के पास से नशीले इंजेक्शनों की एक खेप बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
खबरों के मुताबिक आज सोमवार की सुबह पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम चौकी प्रभारी सोनौली अंकित सिंह के नेतृत्व में सोनौली कस्बे के एसएसबी रोड से पगडंडी मार्ग पकड़कर नेपाल की तरफ जा रहे एक युवक को जवानों में रोका तो वह भागने का प्रयास करने लगा, जिस पर पुलिस जवानों ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया और जब उसके हाथ में लिए झोले की तलाशी लिया तो कुल पांच सौ 10 पीस नशीला इंजेक्शन बरामद हुआ।
पकड़े गए युवक ने पुलिसिया पूछताछ में अपना नाम शैलेश सहानी पुत्र नारद निवासी परसा सुमाली टोला बसंतपुर थाना सोनौली बताया। उसने यह भी बताया कि वह उक्त इंजेक्शन नेपाल में एक व्यक्ति को देने जा रहा था।
इस संबंध में चौकी प्रभारी सोनौली अंकित सिंह ने बताया कि क्षेत्राधिकारी नौतनवा श्रीमती आभा सिंह के निर्देशन पर एसएसबी पुलिस की एक टीम बनाकर संयुक्त रूप से गस्त किया जा रहा था इस दौरान उक्त संदिग्ध व्यक्ति पकड़ा गया । जिसके पास से नशीला इंजेक्शन बरामद हुआ है।
पकड़े गए युवक को धारा 8 / 21 / 23 एनडीपीएस में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया है।
महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।