नौतनवां: दूसरे दिन भी चला किसान नेता का हस्ताक्षर अभियान
नौतनवां: दूसरे दिन भी चला किसान नेता का हस्ताक्षर अभियान
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
रेल यात्रियों की सुविधा के लिए गोरखपुर से नौतनवा और नौतनवा से गोरखपुर तक ट्रेनों की संख्या बढ़ाने व ट्रेनों को चलाने की मांग को लेकर नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के किसान नेता नागेंद्र प्रसाद शुक्ला एडवोकेट ने रेलवे स्टेशन नौतनवा में आज दुसरे दिन भी हस्ताक्षर अभियान चलाया।
बता दे कि 2 अक्टूबर से हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है जो 5 अक्टूबर तक चलेगा। इस मौके पर श्री शुक्ला ने कहां कि यदि हमारी मांगों को रेल प्रशासन गंभीरता से नहीं लिया तो क्रमिक अनशन के रूप में आंदोलन चलाया जाएगा।
हस्ताक्षर अभियान के दौरान मुख्य रूप से अयोध्या विश्वकर्मा, श्रीपतिशुक्ला, रमेश पाठक, पदम कोश मद्धेशिया, सुभाष गुप्ता, रामनिवास गुप्ता, राधेश्याम तिवारी, सदानंद राय, उमेश उपाध्याय राधेश्याम राय, अनिल शर्मा, मुकेश तिवारी, मिश्रा मुकेश मौर्य, सुरेंद्रनाथ त्रिपाठी उपस्थित रहे।
महराजगंज उ०प्र०।