मंत्री और विधायक रिमझिम बारिश में भी पहुंचे जनता के द्वार, जाना हाल
मंत्री और विधायक रिमझिम बारिश में भी पहुंचे जनता के द्वार, जाना हाल
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क: महाराजगंज के सांसद एवं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी नौतनवा विधानसभा के विधायक ऋषि त्रिपाठी के साथ लक्ष्मीपुर विकासखंड तथा नौतनवा विकासखंड के करीब आधा दर्जन गांवों में रिमझिम बारिश के बीच जन संवाद कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उसके निदान के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
बता दे की बुधवार को सुबह से ही लगातार रिमझिम बरसात हो रहा था। उसके बावजूद विधायक और सांसद क्षेत्र की जनता का दुख दर्द जानने के लिए उनके द्वार पहुंचे और जनसंवाद कार्यक्रम किया। ग्रामीणों का भी उत्साह रिमझिम बारिश ने काम नहीं कर पाया और जन संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित होकर किसी ने सड़क, नाली तो किसी ने बिजली पोल मांगा तो किसी ने अपनी पीड़ा सुनाई। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री और विधायक दोनों लोग जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और गांव में विकास के लिए उनसे प्रस्ताव भी मागां।
क्षेत्र भ्रमण के बाद नौतनवा डाक बंगला में पहुंचे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री तथा विधायक कार्यकर्ताओं से मिले और उनका भी हाल-चाल लिया।
इसके उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक नौतनवा ऋषि त्रिपाठी ने कहा कि हम लोग निरंतर क्षेत्र में चल रहे हैं जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से आमजन की समस्याओं और उनकी पीड़ा को सुन रहे हैं। उसके निदान के लिए आवश्यक कार्य भी किया जा रहा हैं। साथ ही गांव में विकास को लेकर ग्रामीणों के साथ बातचीत कर उन्हें के प्रस्ताव पर गांव में विकास का कार्य भी कराया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सरकार जनहित के मुद्दों पर निरंतर कार्य कर रही है।
महाराजगंज- उत्तर प्रदेश।