आज अंतिम दिन है बैंकों में 2000 नोट बदलने का 8 अक्टूबर से बदल जाएगी व्यवस्था
आज अंतिम दिन है बैंकों में 2000 नोट बदलने का 8 अक्टूबर से बदल जाएगी व्यवस्था
आई एन न्यूज डेस्क: दो हजार रुपये का नोट आरबीआइ ने इसी वर्ष 19 मई को 2000 रुपये के नोटों को वापस लेने की घोषणा की थी। आरबीआइ ने पिछले सप्ताह ही दो हजार रुपये के नोटों को बैंक खातों में जमा करने या बदलने की तारीख को बढ़ाकर सात अक्टूबर किया था। 12 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य के दो हजार रुपये के नोट अभी भी प्रचलन में हैं। जब कि दो हजार के नोट आज के बाद सभी बैंकों में नहीं बदले जाएंगे।
बता दे कि कल यानी आठ अक्टूबर से 2000 के नोट बदलने का तरीका बदल जाएगा । गवर्नर ने कहा कि आठ अक्टूबर से 2,000 रुपये के नोटों को आरबीआइ के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में बदला जा सकता है। इन कार्यालयों में एक बार में सिर्फ 20 हजार रुपये के नोट (दो हजार के 10 नोट) ही बदले जाएंगे। जिन लोगों के घर इन कार्यालयों से दूर हैं वह डाक से अपने नोटों को आरबीआइ कार्यालय में भेजकर उन्हें सीधे अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करने की सुविधा भी हासिल कर सकते हैं। (सूत्र)